दीपिका-रणवीर शादी के 10 दिन बाद पहुंचे सिद्धीविनायक मंदिर, लाइन में लगकर की पूजा

मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को 10 दिन बीत चुके हैं और अब ये नया-नवेला जोड़ा भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचा । 28 दिसंबर को हुए मुंबई रिसेप्शन के बाद दीपिका और रणवीर एक बार फिर मीडिया के कैमरों में स्पॉट हुए । दरअसल, दोनों सिद्धीविनायक मंदिर में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए निकले थे।

रणवीर और दीपिका मंदिर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ लग गई । दीपिका और रणवीर एक बार फिर एक जैसे कलर के कपड़ों में नजर आए । दीपिका ग्रे कलर के अनारकली सूट में दिखीं। वहीं रणवीर क्रीम कलर के पायजामे कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे ।

दीपिका ने सोलह-श्रृंगार किया हुआ था। हाथ में चूड़ा, मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहने बिल्कुल नई दुल्हन लग रही थीं। रणवीर और दीपिका लिस प्रोटेक्शन के बीच मंदिर पहुंचे थे । आज भगवान का आशीर्वाद लेकर दीपवीर अपने शादीशुदा जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं ।

deepika-padukone-and-ranveer-singh-at-mumbai-SiddhiVinayak

दीपिका और रणवीर के साथ उनकी पूरी फैमिली भी सिद्धीविनायक मंदिर पहुंची । दीपवीर ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और उन्हें भी पोज दिए । बता दें कि हाल ही में 28 नवंबर को दीपिका-रणवीर ने मुंबई में एक ग्रांड रिसेप्शन दिया था । इसके बाद अब 1 दिसंबर को भी एक रिसेप्शन होगा ।

बॉलीवुड की दबंग गर्ल के घर आया ‘नन्हा मेहमान’, वीडियो किया शेयर

14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी के बाद दीपवीर ने बेंगलुरु में एक रिसेप्शन दिया था । इसके बाद दो रिसेप्शन मुंबई में हुए । अब आखिरी रिसेप्शन बॉलीवुड हस्तियों के लिए होगा । 28 तारीख को हुए रिसेप्शन में रणवीर और दीपिका ने ऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट पहना था । अब सबकी नजरें 1 तारीखी को होने वाले रिसेप्शन पर हैं ।

LIVE TV