
मुंबई.बॉलीवुड में अपने बिंदास स्वभाव से लोकप्रिय हुई सोनाक्षी सिन्हा के घर में नया मेहमान जुड़ गया है. इस मेहमान का नाम है ‘ब्रॉन्ज़’. जी हां, सोनाक्षी का ये प्यारा सा मेहमान और कोई नहीं बल्कि क्यूट पप्पी है. इसकी फोटो सोनाक्षी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
सिर्फ फोटोज़ ही नहीं सोनाक्षी ने ब्रॉन्ज़ी के साथ वीडियो भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाई, जिसे बाद में फैन पेज़ ने पोस्ट किया. इस न्यू बेबी ब्रॉन्ज़ी का स्वागत सभी फैन्स और सेलिब्रिटिज़ ने बेहद ही प्यार से किया.
https://www.instagram.com/p/Bqsbmr6hyxm/?utm_source=ig_embed
बता दें, सोनाक्षी सिन्हा कुत्तों से बहुत प्यार करती हैं और ब्रॉन्ज़ी उनका पहला पप्पी नहीं है. इससे पहले 14 साल तक नैन्सी नाम का कुत्ता उनके साथ था. सोनाक्षी पेटा (PETA) के लिए भी कैम्पेन कर चुकी हैं.
फिल्म ‘मंटो’ 12वें एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स में होगी सम्मानित