दिवाली के दिन सीएम योगी ने किए रामलला के दर्शन

दिवालीलखनऊ। अयोध्या में भव्य दिवाली मनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रामजन्मभूमि जाकर रामलला के दर्शन किए और प्रदेश की सुख-समृद्धि का वरदान मांगा।

रामलला के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि श्री राम जन्मभूमि में श्रद्धालु देश और दुनिया से आते हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधा, साफ़-सफाई देखने के लिए भी मैं वहां गया।

दिवाली पर लिया संकल्प

योगी ने कहा, “ एक मुख्यमंत्री होने के नाते यह मेरा कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि सूबे के सभी स्थलों का विकास हो। इसके लिए मैं संकल्पित भी हूं।”

अयोध्या में दिवाली मनाने पर विपक्ष के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, “ इसमें मेरी व्यक्तिगत आस्था है. उस में विपक्ष कैसे हस्तक्षेप कर सकता है। दिवाली पर्व अयोध्या की देन है. आज पूरा देश और विश्व मर्यादा पुरुषोत्तम राम की वजह से यह त्यौहार मनाया जाता है. विपक्ष आज बेरोजगार है, इसलिए कुछ न कुछ तो बोलेगा है.”

रामलला के दर्शन से पहले मुख्यमंत्री ने सुग्रीव मंदिर भी गए। उन्होंने कहा कि सरकार अयोध्या के विकास को लेकर संकल्पित है। इससे न केवल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार भी मिलेगा।

LIVE TV