दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में संदिग्ध वस्तु मिलने पर मचा हड़कंप, मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची पुलिस
दिल्ली में नेशनल मीडिया सेंटर के पास एक संदिग्ध वस्तु मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंची है और संदिग्ध वस्तु की जांच की।
नेशनल मीडिया सेंटर के पास से कुछ संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप सा मच गया। इसकी सूचना मिलते ही तुरंत डॉग स्क्वायड के साथ ही बम निरोधी दस्ता भी मौके पर जांच के लिए भेज दिया गया। सीआईएसएफ ने जानकारी दिया है कि सोमवार सुबह करीब 10.00 बजे नेशनल मीडिया सेंटर के बाहर चेकिंग कर रही थी। तभी उन्हें वहां से एक खिलौने जैसा वस्तु पॉलीथीन में बंधा हुआ मिला। जिसके बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया।
इसके बाद सीआईएसएफ के बम निरोधी दस्ते ने भी उस वस्तु का जांच की ,और फिर विस्फोटक होने को सिरे से खारिज कर दिया। सीआईएसएफ की बीडीएस और एनडीडी ने पूरे इलाके की गहन जांच की है, लेकिन उन्हें कोई और संदिग्ध वस्तु नहीं मिला।