दिल्ली एनसीआर में उबरईट्स लांच, गुरुग्राम से होगी शुरुआत

दिल्लीनई दिल्ली| वैश्विक टैक्सी सेवा प्रदाता उबर ने बुधवार को अपने भोजन वितरण सेवा के एप उबरईट्स की दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुरुआत की। यह गुरुग्राम से शुरू हो रही है। उबरईट्स एप का निर्माण खास तौर से भोजन पहुंचाने की सेवा को निर्बाध बनाने और सेवा में तत्परता लाने के लिए किया गया है। यह उबर एप से अलग है, जिसका इस्तेमाल लोग सवारी के लिए करते हैं।

एक बयान में उबरईट्स इंडिया के प्रमुख भाविक राठौड़ ने कहा, “हमारी वैश्विक विस्तार रणनीति का यह एक कदम है, जिसके तहत दिल्लीवासियों को एक बटन दबा कर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का रेंज मिल सकेगा।”

राठौड़ ने कहा, “हमारा मकसद लोगों को पसंदीदा खाना परोसना है, जिसे उनकी मांग पर कम से कम समय में हाजिर किया जाएगा।”

इसमें 300 रेस्तरां की साझेदारी के साथ उपभोक्ताओं को एक बटन दबाकर आर्डर पर पसंदीदा भोजन पेश किया जाएगा।

LIVE TV