दिल्ली: इंसानियत को जिंदा रखने का काम कर रहा है यह शख्स

कोरोना महामारी के आते ही कई लोगों की नौकरियां छिन गईं तो कई लोगों के कारोबार पर बुरा असर पड़ा। लोगों को इन दिनों आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा। वहीं इस बीच एक ऐसे शख्स की कहानी सामने आई जिसने सभी के सामने एक मिसाल पेश की। यह कहानी है प्रवीण कुमार गोयल की जिनका मकसद पैसा कमाना नहीं लोगों की सेवा करना है। बता दें कि ये दिल्ली में खुद का भोजनालय चलाते हैं लेकिन यहां केवल 1 रुपये में ही भरपेट और स्वादिष्ट भेजन दिया जाता है।

देश की राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में श्याम रसोई के दूर-दूर तक चर्चे हैं। इस रसोई को प्रवीड़ कुमार के द्वारा चलाया जाता है जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग भेजन करने के लिए आते हैं। पहले इस रसोई में लोगों को 10 रुपये में भरपेट भोजन कराया जाता था लेकन कोरोना महामारी के बाद से यहां केवल 1 रुपये में भोजन दिया जाने लगा। वो भी इसलिए ताकि लोगों को यह न लगो की वे मुफ्त में खाने खा रहे हैं। बता दें कि जनसोवा के लिए इस रसोई को चलाने वाले प्रवीण कुमार ने अपना विजनेस भी छोड़ दिया। अब वह पूरी तरह से इस रसोई का संचालन कर रहे हैं।

LIVE TV