दिल्ली: CM केजरीवाल ने अस्पतालों को दिए अतिरिक्त बेडों को हटाने का निर्देश, लिया बड़ा फैसला

देश में लगातार कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। इसी कड़ी में बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है। जिसके मद्देनजर सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश के बाद कई इलाकों में छूट दी गई।

इसी के साथ दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में बेड्स की संख्या को लेकर बड़ा निर्देश जारी किया है। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल द्वारा सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों से बेड्स की वर्तमान संख्या में कमी करने के लिए कहा गया है।

सरकारी के इस फैसले के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में वर्तमान समय में कोरोना के मामलों में कमी आने से हालात सुधरते हुए नजर आ रहे हैं। यह दिल्ली में रह रहे लोगों के लिए किसी बड़ी राहत की खबर से कम नहीं है। आपको बता दें कि सरकार के निर्देशानुसार अब दिल्ली के सभी अस्पतालों से अतिरिक्त बेड्स हटा दिए जाएंगे।

LIVE TV