दर्शकों के दिल में इस कदर उतर गई ‘मणिकर्णिका’ कि फैंस ने कंगना के लिए की ये मांग

मुंबई।  अभिनेत्री कंगना रनौत की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन 8 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 18 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर डाली। इससे ये तो साफ है कि उनके सितारे इस समय बुलंदी पर हैं।

कंगना रनौत

उनकी दमदार एक्टिंग के कारण उनके फैंस तीसरे नेशनल अवार्ड की मांग कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी उनको दो बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है।

यह फिल्म भारत में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गयी तथा विदेशों में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है। फिल्म में कंगना का अभिनय लोगों को भा रहा है। रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में वह खरी उतरती हैं। फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उऩकी लड़ाई पर आधारित है।

देशभक्ति के जज़्बे से लबरेज़ इस फिल्म में कुछ अतिरंजनाएं भी हैं और कुछ जगहों पर इतिहास के साथ आज़ादी भी ली गई है। फिल्म का एक नारीवादी पहलू भी है।

लक्ष्मीबाई विधवा हो गई थी और इस नाते पारंपरिक भारतीय समाज में उस पर कई तरह के दबाव थे। एक विधवा औरत किस तरह अपने परिवार के लोगों से भी भिड़ती है, यह भी मणिकर्णिका में गूंथा हुआ है। यह कंगना की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म कही जा सकती है।

क्या होगा अगर कोई गैर मुस्लिम मक्का में पहुँच जाये, उसका हाल जानकर सहम जायेंगे आप…

दिलचस्प यह है कि इस फिल्म को सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देखा, जिसके बाद मुंबई में सेलेब्स प्रीमियर भी हुआ। कई बॉलीवुड सेलेब्स और डायरेक्टर्स ने फिल्म के बारे में अपनी-अपनी राय रखी।

हालांकि कंगना रनौत फिल्म के साथ ‘ठाकरे’ भी रिलीज हुई है, लेकिन लोगों में ‘मणिकर्णिका’ को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

LIVE TV