दर्दनाक! छेड़खानी से आहत किशोरी ने आग लगाकर की आत्महत्या
रिपोर्ट- बृज भूषण
आगरा। आगरा जिले में एक 17 वर्षीय किशोरी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। एक शख्स ने उसका पीछा कर छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी, जिससे आहत किशोरी ने दर्दनाक कदम उठा लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण-पूर्व) नित्यानंद राय ने कहा कि यह घटना उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से करीब 65 किलोमीटर दूर पिनाहट में मंगलवार रात हुई, जब वह खेतों में शौच के लिए गई थी।
पीड़िता को जब उसका 25 वर्षीय ट्रक चालक पड़ोसी जबरन सुनसान जगह ले गया उस समय वह एक और लड़की के साथ थी।
उसकी दोस्त मदद के लिए पुकारने के लिए दौड़ी। हालांकि, छेड़छाड़ करने वाला शख्स फरार होने में कामयाब रहा। वह करीब साल भर से पीड़िता का पीछा कर रहा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने भी घर पहुंचकर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। उसका परिवार कहीं और था। उसने फिर अपने ऊपर केरोसिन तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।
शादीशुदा और एक बच्ची का पिता साधु फरार है। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की दो टीमें उसको तलाश रही हैं।
कहीं आप के पास भी तो नहीं आ रहा इस नंबर से फोन, उठाते ही पल भर में हो जायेगी मौत…
ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी पिछले आठ महीनों से किशोरी को परेशान कर रहा था। पीछा किए जाने के चलते 10वीं कक्षा के बाद पीड़िता की पढ़ाई छुड़ा दी गई थी।