दरोगा भर्ती का पेपर लीक, 25, 26 जुलाई को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा रद्द
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दरोगा भर्ती 2016 की ऑनलाइन परीक्षा में भी नकल माफियाओं ने सेंध लगा दी है। दरोगा भर्ती का पेपर लीक होने के बाद 25 और 26 जुलाई को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि दरोगा भर्ती का 21 जुलाई को संपन्न ऑनलाइन परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह फैसला लिया गया।
पेपर लीक होने की सूचना कुछ अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को ट्विटर पर दी थी। जिसके बाद इसकी जानकारी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड तक पहुंची और परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार को अराजकता का जवाब देना होगा : अखिलेश
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अभी नई तिथियों की जानकारी नहीं दी गई है। 3307 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है।