पुलिस ने अपहृत मासूम को अपहरणकर्ताओं के कब्जे से कराया मुक्त
मसूरी थाना इलाके की मिसल गढ़ी में रहने वाले राज मिस्त्री के बेटे को 24 घण्टों के अंदर ही अपहरण कर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया ।एस पी देहात आर के पाण्डेय ने बताया कि मासूम को गौरखपुर के पास से बरामद किया गया है ।दो दिन पहले मिसाल गढ़ी निवासी बत्तन पुत्र फूला ने साथी राजमिस्त्री ने बैजनाथ के खिलाफ दो साल के बेटे अर्जुन को अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिसके आधार पर पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गयी थी पुलिस की एक टीम आरोपी के घर भी भेजी गयी थी जहाँ पर पुलिस ने आरोपी बैजनाथ को दबोच लिया ।और उसके घर से ही दो साल के मासूम अर्जुन को भी सकुशल बरामद कर लिया ।एस पी देहात ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने मासूम का अपहरण कोई फिरौती मांगने के उद्देश्य से नही किया गया था बल्कि उसके कोई औलाद ना होने की वजह से मासूम का अपहरण किया था