
REPORT- अश्वनी बाजपेई/औरैया
त्यौहार के मद्देनजर एक तरफ जिला प्रसाशन सख्त रुख अख्तियार किये है. जिसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली.
जब मुखबिर की सटीक सूचना पर खुद एसडीएम सदर ने पुलिस के साथ छापेमारी कर एक कोल्ड्रिंक सेंटर पर छापा मारा.
जहां से भारी मात्रा में खाली व भरे lpg घरेलू सिलेंडर मिले. एसडीएम द्वारा की गई इस छापेमारी से शहर में हड़कम्प मच गया.
यूपी के हमीरपुर में धूम धाम से मनाया गया कजली महोत्सव, ऐतिहासिक कजली दंगल का हुआ आयोजन
एसडीएम सदर ने छापेमारी के दौरान पूर्ति निरीक्षक को दुकानदार के खिलाफ कालाबाजारी व सम्बंधित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया.यह छापामारी सदर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नारायणपुर में की गई ।