
त्योहार के सीजन को देखते हुए भारतीय रेल 10 अक्टूबर से सैकड़ों स्पेशल ट्रेन चालू करने जा रही है। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए विशेष ट्रेनें उत्तर भारत के वाराणसी, लखनऊ, बिहार, बंगाल समेत दिल्ली जैसे अन्य स्थानों के लिए चलाई जाएंगी। ऐसे में अगर आप भी घर जाने का मन बना रहे हैं तो स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग, रूट और चलने के बारे में जान लीजिए, ताकि यात्रा के दौरान आपको कोई दिक्कत नहीं हो।

बता दें कि वाराणसी, गोरखपुर, बिहार रूट पर त्योहारी सीजन को देखते हुए 11 अक्तूबर से 21 नवंबर तक स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी। इनमें से आनंद विहार-कटरा स्पेशल गाजियाबाद में भी रुकेगी। आनंद विहार से मुजफ्फरपुर स्पेशल (01676) 11 अक्तूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को आनंद विहार से रात 10 बजे और मुजफ्फरपुर से प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को रात 11:30 बजे चलेगी।
टिकटों की बुकिंग नामित पीआरएस काउंटों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से शुरू होगी। सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेगी। स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज के बारे में विस्तृत समय जानने के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।
देखें लिस्ट –
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 14 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है।