रिपोर्ट – कान्ता पाल
नैनीताल। नैनीताल में देर रात पर्यटकों को होटल से छोड़ने जा रही बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी, जिसमे 3 लोग घायल हो गए, जिसके बाद सभी को बी डी पांडये अस्पताल लाया गया जहाँ से सभी 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।
आपको बता दे कि गाड़ी खाई में गिरने के बाद एक पेड़ में अटक गई जिससे बड़ी घटना होने से बच गई अगर गाड़ी पेड़ में नहीं अटकती सीधे झील में जा गिरती जिससे बड़ी घटना हो सकती थी।
परिणीति चोपड़ा का बड़ा खुलासा, वह सैफ अली खान को बनाना चाहती है जबरिया जोड़ी…
गाड़ी नैनीताल के एक होटल की बताई जा रही जी देर रात पर्यटकों को मल्लीताल से तल्लीताल की तरफ छोड़ने जा रही थी, इसी दौरान राज भवन रोड से खाई में जा गिरी।