धमाल मचाने आ रहे हैं कूलपैड के ये तीन नए स्मार्टफोन, कल होंगे लांच
नई दिल्ली। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय बाजार में मेगा सीरीज के तीन स्मार्टफोन गुरुवार को लांच करेगी।
कूलपैड ने एक बयान में कहा कि हमें यह खबर साझा करते हुए खुशी हो रही है कि कूलपैड भारतीय बाजार में मजबूत वापसी कर रही है और मेगा सीरीज के स्मार्टफोन्स का विस्तार कर रही है।
खाई होगी दूध वाली सेवईं अब ट्राई करें इसकी इडली
बयान में यह जानकारी दी गई है कि कूलपैड भारत में 20 दिसंबर को तीन नए स्मार्टफोन्स लांच कर रही है, ताकि ऑफलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन रेंज का विस्तार कर सके।
कंपनी ने अगस्त में ‘मेगा 5ए’ स्मार्टफोन लांच किया था, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को खासतौर से भारतीय बाजार के लिए बताकर बाजार में उतारा था।