तीन तलाक बिल से देवबन्दी उलेमा नाराज, विरोध शुरू

रिपोर्ट : नीरज सिंघल/सहारनपुर

तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास होने पर देवबंदी उलेमा ने इसका विरोध शुरू कर दिया है और कहा है कि सरकार चाहे जो भी कानून बना ले.

उनकी अपनी मर्जी है लेकिन हम मुस्लिम भाइयों से यही अपील करेंगे कि कोई भी इस तरह का ट्रिपल तलाक का मामला कोर्ट के अंदर लेकर हरगिज ना जाए सरकार को चाहिए था कि हमारे उलेमाओं को बैठाकर उनसे सलाह मशवरा लेकर ही कानून बनाया जाता.

तीन तलाक से नाराज

देखिए तीन तलाक का बिल जो इस वक्त राज्यसभा में पास हुआ है हम पहले से इस चीज को कहते चले आ रहे हैं कि सरकार को शरीयत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

हमने कहा था कि शरीयत के ऊपर जो नजर रखते हैं शरीयत को जो जानते हैं ऐसे हमारे उलेमाओं को बैठाकर उनसे सलाह मशवरा  करके वह शरीयत के बारे में बताते तो फिर वह बिल पास करना चाहिए था लेकिन इनकी सरकार है कोई भी बिल ला सकते हैं.

जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस का छापा, चोरी की 2 हज़ार से ज़्यादा पुस्तकें बरामद, एसपी रामपुर भी मौके पर पहुचे

किसी को भी पास कर सकते हैं हम अब सिर्फ मुसलमानों से यह अपील करेंगे कि अपना ऐसा कोई भी मसला जो अदालत के अंदर हरगिज लेकर ना जाए. जिससे इस्लाम और शरियत कि बदनामगी हो हमारे मुस्लिम पर्सनल ला है शरीयई अदालतें हैं कोई भी इस तरह का का मसला हो तो उसको वहां लेकर जाए.

LIVE TV