
Report:Faheem khan/Rampur
यूपी के रामपुर,में सपा सांसद मोहम्मद आजम खां की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में छापा मार कर विश्वविद्यालय की मुमताज सेंट्रल लाइब्रेरी से चोरी की लगभग दो हजार बेशकीमती किताबें और पांडुलिपियां बरामद कीं।
कुछ एंटीक फर्नीचर भी बरामद हुआ है। कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।
रामपुर में रियासत कालीन मदरसा आलिया का एक हिस्सा सपा शासनकाल में जौहर ट्रस्ट को लीज पर दिया गया था। इस जमीन पर आजम खां ने रामपुर पब्लिक स्कूल खोल लिया।
पिछले दिनों तंजीम अवाम-ए-अहले सुन्नत के सदर मौलाना मोहब्बे अली नईमी और मोहम्मद हुसैन साबरी ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि मदरसा आलिया में बेशकीमती किताबों का खजाना था, जहां से किताबें चोरी की गई हैं। आरोप लगाया था कि ये किताबें जौहर विश्वविद्यालय भेजी गई हैं।
डीएम ने मामले की जांच करायी, जिसमें रिकार्ड का मिलान हुआ तो नौ हजार किताबें चोरी होने की पुष्टि हुई। ये किताबें सौ-डेढ़ सौ साल से अधिक पुरानी हैं। शिकायत पर डीएम के निर्देश पर 16 जून को मदरसा आलिया के प्रधानाचार्य जुबैद खां की ओर से किताबें चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गई।
उन्नाव पहुंची सीबीआई टीम, रेप पीड़िता की गाड़ी के हादसे की कर रहे जांच
बरहाल पुलिस की कार्यवाही अभी भी जारी है पुलिस की कई गाड़िया सहित पीएसी जौहर यूनिवर्सिटी पर तैनात है पुलिस आज़म खान की चीज़ें खंगाल रही है तो
वहीँ आज़म खान की महिला कार्यकर्ता और पुलिस में नोक झोंक भी हुई। और सपा महिलाओ ने पुलिस पर षड्यंत्र रचने का आरोप भी लगाया है।