
ढाका : बांग्लादेश के होली अर्तिसियन कैफ़े में शुक्रवार रात आतंकी हमले की शिकार भारतीय तारिषी जैन को बचाने में उसके मुस्लिम दोस्त ने अपनी जान गंवा दी। आतंकी हमले के दौरान तारिषी के मुस्लिम दोस्त को आतंकियों ने जाने को कहा था लेकिन वो अपनी दोस्ती को प्राथमिकता देते हुए उनके साथ रहा।
तारिषी जैन और उसके दो दोस्त
इस आतंकी हमले यूपी के फिरोजाबाद की तारिषी जैन सहित 22 लोगों की मौत हुई थी। इस हमलें में तारिषी के साथ उसके दो मुस्लिम दोस्त अब्निता कबीर और फराज अयाज हुसैन को भी आतंकियों ने मार डाला।
आतंकी हमले के दौरान तारिषी अपने दोस्त अब्निता कबीर और फराज अयाज हुसैन के साथ होटल में मौजूद थीं। तारिषी के दोस्तों को मुस्लिम होने के कारण आतंकियों ने छोड़ दिया था। फराज को आतंकियों ने तारिषी और अब्रिता को जाने के लिए कहा था। लेकिन दोस्ती के खातिर फराज ने आखिरी सांस तक तारिषी का साथ नहीं छोड़ा। बाद में हमले के दौरान तारिषी, अब्निता और फराज को मार दिया गया।
तारिषी अमेरिका के बर्कले यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी। वह छुट्टी मनाने ढाका गई थी। अब्रिता कबीर बांग्लादेश मूल की थी और अमेरिका के एमरी विश्वविद्यालय के ऑक्सफोर्ड कॉलेज की छात्रा थी। फराज हुसैन भी अमेरिका के अटलांटा की एमोरी यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। वह भी बांग्लादेश मूल का था।