ताजमहल की सुरक्षा में बड़ी चूक, अतिसंवेदनशील एरिया में उड़ाया गया ड्रोन

आगराः ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है। अतिसंवेदनशील ताजमहल के येलो जोन में ड्रोन उड़ाया गया। इससे सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई। ड्रोन उड़ाने वाले का पता नहीं चल सका है। एएसआई के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।

शनिवार दोपहर करीब 1बजे ताजमहल के पास ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। ड्रोन यमुना नदी के ऊपर उड़ान भरता हुआ ताजमहल से पश्चिमी दिशा की ओर चला गया। ताज के पास ड्रोन उड़ाए जाने का पता चला तो अधिकारियों में अफरातफरी मच गई।

अधिकारी ड्रोन उड़ाने वाले की तलाश में जुट गए। हालांकि अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। ताजमहल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि किसी ने यह ड्रोन को मेहताब बाग से उड़ाया गया है।

नगरपालिका प्रशासन सरकारी धन का किस तरह से हो रहा हैं बंदरबांट पर आमादा…

सुरक्षा के मद्देनजर ताजमहल के आसपास 500 मीटर के दायरे (येलो जोन ) में ड्रोन को उड़ाना प्रतिबंधित है। इसके बाद भी ताज के ऊपर और आसपास ड्रोन उड़ाने की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं। इस पर सुरक्षा दल अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुआ है।

LIVE TV