नगरपालिका प्रशासन सरकारी धन का किस तरह से हो रहा हैं बंदरबांट पर आमादा…

नगरपालिका प्रशासन सरकारी धन का किस तरह से बंदरबांट पर आमादा है। जिसको लेकर आम नागरिक भी इस खेल को समझ चुके है। नजारा आपके सामने है, महज दो साल पहले अम्बेडकर चौराहे से श्रीराम चौराहे तक बने डिवाइडर को एक बार फिर से जगह जगह तोड़कर नया बनाने की कोशिश जारी है तो वही सभासदों और अधिवक्ताओं की तरफ से इसका विरोध जारी है। इस डिवाइडर का भी टेंडर चौक तक के लिए निकाला गया था लेकिन श्रीराम चौराहे तक ही निर्माण किया गया था।

 

 

 

अब एक बार पुनः टण्डन चौराहे से चौक तक टेंडर निकाल दिया गया। जबकि प्रयागराज के मंडलायुक्त ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान पुराने डिवाइडर को सिर्फ मरम्मत का निर्देश अधिशाषी अधिकारी को दिया था।

 

आलाधिकारियों की मनमानी  फरियादियों की परेशानी , जाने पूरा मामला…

 

बावजूद इसके निर्माण की कोशिशें जारी है और जगह जगह पुराने डिवाइडर को तोड़ा जा रहा है। हालांकि इसका विरोध का दायरा भी बढ़ता जा रहा है अब इस विरोध में एमआइएम भी शामिल हो गई है। अब देखने वाली बात होगी कि मंडलायुक्त के निर्देश पर कब अमल करेगा पालिका प्रशासन, या फिर सरकारी धन का यूं ही बंदरबांट जारी रहेगी।

 

LIVE TV