तंजील हत्याकांडः एसटीएफ के हत्थे चढ़ा एक शूटर
बिजनौर/मुरादाबाद/अलीगढ़।एनआईए अफसर तंजील हत्याकांड में शामिल एक शूटर को एसटीएफ ने दबोच लिया है। हत्या में इस्तेमाल लाल रंग की पल्सर बाइक भी बरेली से बरामद हो गयी है। यह दावा एसटीएफ से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों का है। अधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं कीगई है। हत्या में तंजील के ही गांव सहसपुर के शातिर अपराधी मुनीर का हाथ सामने आ रहा है। उसकेघर पर बुधवार की शाम भारी फोर्स के साथ दबिश दी गई। इसके अलावा गांव से लेकर संभल और अलीगढ़ तक 10 संदिग्धों को पुलिस ने उठाया है। एक महिला का नाम भी सामने आ रहा है।शनिवार रात बिजनौर के सहसपुर गांव निवासी एनआईएअफसर तंजील अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में एटीएस, एसटीएफ व पुलिस की कईंटीमें काम कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ की टीम को बुधवार की देर शाम बड़ी सफलता तब मिली जब हत्या में इस्तेमाल लाल रंग की पल्सरबाइक समेत एक युवक को बरेली से दबोच लिया गया। सूत्रों की मानें तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने तंजील अहमद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जबकि यह युवक बाइक स्टार्ट किए खड़े रहा। वह सहसपुर का हीरहने वाला ही बताया जा रहा है। प्रदेश के एक आला अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर माना कि युवक को पकड़ा गया है और पूछताछ की जा रही है। उनका दावा है कि बहुत जल्दी सब कुछ सबके सामने होगा।एनआईए अफसर तंजील हत्याकांड में पुलिस उन्हीं के गांव सहसपुर के शार्प शूटर मुनीर का हाथ मानकर चल रही है। गांव से सात अन्य युवकों को हिरासत में लिया गया है। उसके आवास पर भी बुधवारकी पुलिस अफसरों ने भारी फोर्स के साथ दबिश दी। यहां अब मुनीर आता नहीं है। उसके माता-पिता और बहन ही यहां रहते हैं। बताया जाता है कि मुनीर स्योहारा के एक स्कूल से इंटर करने के बाद ग्रेजुएशन करने अलीगढ़ चला गया। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के मुताबिक अलीगढ़ में जाने के बाद वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया और आज वह एक शातिर अपराधी है। लगभग 3-4 वर्षों से जब सहसपुर में अलीगढ़ आदि जिलों की पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश देनी शुरू की, तभी से उसने सहसपुर आना छोड़ दिया था। अलीगढ़ से उसके एक नजदीकी को हिरासत में लिया गया है। संभल से भी दो हार्ड कोर क्रिमिनल पुलिस ने उठाए हैं।अलीगढ़ से उसके एक नजदीकी को हिरासत में लिया गयाहै। संभल से भी दो हार्ड कोर क्रिमिनल पुलिस ने उठाए हैं। स्थानीय पुलिस को शादी समारोह की वीडियो में तीन युवक मोबाइल से फोटोग्राफी करतेनजर आए थे। पुलिस ने पड़ताल की तो तीनों अलीगढ़ के बुलंदशहर व संभल के शूटर निकले। तीनों को उठाकर पुलिस की पांच टीमें लगातार पूछताछ कर रही हैं। सूत्रों का दावा है कि इन्होंने एक महिला का हाथहोने की बात बताई है। पुलिस की टीमें महिला की तलाश में जुट गई हैं।