ड्रोन की निगरानी में हुई अलविदा की नमाज

ड्रोन लखनऊ। इस बार अलविदा की नमाज चार ड्रोन की निगरानी में हुई इसके अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर मोबाइल विडियो कैमरों के साथ टीमें तैनात रहीं।

रमजान के आखिरी जुमे में अलविदा की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। इसको लेकर पुराने लखनऊ में चाक चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए।

राजधानी में अलविदा की नमाज के लिए सुन्नी समुदाय की सबसे बड़ी जमात टीले वाली मस्जिद पर और शिया समुदाय की जमात आसिफी इमामबाड़े में अदा हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुराने शहर के पांच थाना क्षेत्र में आने वाले इलाके को 5 सेक्टर व 16 जोन में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस फोर्स की तैनात की गई है।

इस दौरान बारिश से जहां गर्मी से राहत म‌िली वहीं नमाज में थोड़ी असुव‌िधा भी हुई।

LIVE TV