डोसा खाने को लेकर हुआ दो पक्षो में हुआ विवाद, जमकर चले ईंट पत्थर

REPORT-SAURABH SHARMA/फ़िरोज़ाबाद

फ़िरोज़ाबाद में दो पक्ष में डोसे को खाने को लेकर विवाद हो गया और बात इतनी बढ़ी की दोनो पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए और फिर जमकर मारपीट और ईंट पत्थर भी एक दूसरे पर चले बाद में स्थानीय लोगो ने ही लड़ाई को शांत करवा दिया.

पूरा प्रकरण थाना लाइनपार के रामनगर से जुड़ा हुआ है जहाँ कुछ युवक डोसा खाने एक दुकान पर गए जहाँ उन्होंने डोसा मागा जब उनको डोसा दे दिया गया.

पथराव

तब उन्होंने दुकानदार को खराब डोसा देने की बात कही युवक शराब के नशे में थे लिहाजा शॉप के मालिक ने दुबारा डोसा देने की बात कही पर युवक लड़ाई पर आमादा थे.

कानपुर में पारिवारिक कलह के चलते कांस्टेबल ने गंगा में लगाई छलांग, लोगों ने बचाई जान

उन्होंने दुकान से बाहर जाकर अपने साथियों को बुला लिया और फिर क्या था, पूरे दुकान पर रखा समान में तोड़फोड़ कर उसे फेकने लगे ये सब देखकर कुछ लोग दुकानदार की तरफ भी आ गये.

फिर दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई ईंट तक फिक गए बाद में स्थानीय लोगो ने ही मामले को शांत करवाया हालांकि बाद में मामला थाना लाइनपार भी पहुँचा जहाँ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

LIVE TV