डेविड वॉर्नर की बेटी को कोहली ने गिफ्ट की अपनी जर्सी, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कही यह बात

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को चाहने वालों की कतार काफी लंबी है। न ही सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में उनके प्रशंसकों की भरमार है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बेटी इंडी रे भी शामिल है। वॉर्नर की बेटी की दिवांनगी को देखते हुए कोहली ने उसे अपने ऑटोग्राफ वाली टेस्ट जर्सी गिफ्ट कर दी। वहीं कोहली के ऐसा करने पर वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी इंडी की तस्वीर साझा की जिसमें उसने कोहली की ही जर्सी पहने हुए है।

बता दें कि डेविड वॉर्नर की बेटी इंडी रे विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन है। इस बात को इंडी पहले भी वॉर्नर के कई वीडियो में कबूल चुकी है। वॉर्नर ने कोहली को धन्यवाद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, “मुझे मालूम है की हम भारत से सीरीज हार गए हैं लेकिन यहां हमारे पास एक बेहद खुश लड़की है। तुम्हारी जर्सी तोहफे के रूप में देने के लिए धन्यवाद विराट कोहली। इंडी इसे बेहद पसंद कर रही है. ये पापा और एरोन फिंच से ज्यादा विराट कोहली की फैन है।” इस से पहले भी कई बार वार्नर खुलासा कर चुके हैं कि उनकी बेटी को विराट कोहली की बैटिंग बेहद पंसद है।

LIVE TV