डिग्री कॉलेज में छात्रों की इन मांगों पर कोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, दिए ये निर्देश
रिपोर्ट – कान्ता पाल
नैनीताल- प्रदेश के दूरस्थ जिले पिथौरागढ़ के डिग्री कालेज में छात्रों का किताब और शिक्षकों की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार, सचिव शिक्षा, समेत डीएम पिथौरागढ़ को 2 सप्ताह में शपथ पत्र पेश कर जवाब पेश करने को कहा हैं।
साथ ही कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि पिथौरागढ़ जिले के अंदर स्कूलों में कितने शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं और कितने पदों पर शिक्षकों की तैनाती की गई है, वहीं कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार कोर्ट को बताएं कि पिथौरागढ़ जिले के प्राइमरी से लेकर इंटर कॉलेज तक के स्कूलों में कितने शिक्षकों के पद अभी भी रिक्त हैं।
आपको बता दें कि पिथौरागढ़ में डिग्री कॉलेज के छात्र शिक्षकों की मांग और किताबों की मांग को लेकर बीते 37 दिनों से आंदोलन कर रहे है, जिसको देखते हुए नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने मीडिया रिपोर्ट आधार मानते हुए मामले का संज्ञान लिया था।
महिला को बच्चा चोर समझकर लोगों ने किया पुलिस के हवाले, लेकिन सामने आई ये सच्चाई
कॉलेज में 37 दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्र संघ की मांग थी कि कॉलेज में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएं और पुरानी आउट ऑफ कोर्स हो चुकी 15 हजार किताबों के स्थान पर नई किताबें उपलब्ध कराई जाएं।