महिला को बच्चा चोर समझकर लोगों ने किया पुलिस के हवाले, लेकिन सामने आई ये सच्चाई

डेस्क। पवई नगर में लगभग 10 बजे अफरातफरी का माहौल बन गया जब कुछ लोगों द्वारा कन्या शाला स्कूल के पीछे संदिग्ध अवस्था में घूम रही महिला को धर दबोचा देखेते ही देखते यह बात पूरी पवई नगर में जंगल की आग की तरह फैल गई।

नगर लोग उस महिला को बच्चा चोर समझ कर देखनें के लिए उमडनें लगे इसी बीच लोगों द्वारा पवई पुलिस थाने एवं डाईल 100 को सूचना दी गई।

 

सूचना मिलते ही पवई पुलिस मौके पर पहुंची जहां उक्त महिला को पुलिस द्वारा अपनें कब्जे में लेते हुये डाईल 100 वाहन से पवई थाना लाया गया जहां पूंछतांछ के दौरान सामनें आया कि महिला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कीरतपुर गांव की रहने वाली है जिसकी शिनाख्त शमा पति आलम खाॅन के नाम से हुई जब उक्त महिला से पुलिस द्वारा पूंछतांछ की गई कि वह उत्तर प्रदेश से यहां कैसे और किसलिए आई तो उसनें पूंछतांछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के रूडकी के पास कलेयन में एक होटल में खाना बनाने का काम करती थी।

चूंकि उक्त महिला अर्द्ध विच्छिप्त होने के कारण वहां से भाग कर छत्रपुर से पन्ना होते हुये कटनी की बस में बैठ गई किराया न होने के कारण बस कंडेक्टर महिला को पवई में बस से उतार दिया जो पवई में घूमते-घूमते कन्या स्कूल के पीछे पहुंच गई जिसे संदिग्ध समझ कर लोगों द्वारा उसे बच्चा चोर समझते हुये पवई पुलिस के हवाले कर दिया।

कोई नहीं है बच्चा चोर गिरोह सभी झूठी अफवाहे – बी0एस0 परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पवई नें नगर के लोगों से अपील करते हुये कहा कि अभी तक कहीं भी कोई मामला बच्चा चोर गिरोह का सामनें नहीं आया है।

जिन्ना भारत के लिए जो चाहता था आर्टिकल 370 हटने से होगा वहीं : मणिशंकर अय्यर…

पूरी तरह बच्चा चोर गिरोह को लेकर झूठी अफवाहे फैलाई जा रही है मेरी जनता से अपील है कि इस तरह की किसी झूठी अफवाह में न आये। किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देना अच्छी बात है आज जिस महिला को बच्चा चोर गिरोह समझ कर पवई पुलिस के हवाले किया गया है वहाॅ अर्द्ध विच्छिप्त महिला है जो उ0प्र0 की रहने वाली है जिसे महिला ऊर्जा डेस्क के माध्यम से उसके ठिकानें पर पहुंचाया जायेगा।

LIVE TV