ट्विटर : 6 माह में भारत ने मांगी सबसे ज्यादा अकाउंट से जुड़ी जानकारी
पिछले साल जुलाई से दिसंबर के बीच सरकार की ओर से खाते की सूचना के लिए ट्विटर को भारत से सबसे ज्यादा अनुरोध मिले हैं। दुनियाभर में किए गए इस तरह के अनुरोधों में भारत की हिस्सेदारी का प्रतिशत 25 फीसदी रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने यह जानकारी बुधवार को साझा की है।
ट्विटर ने अपनी पारदर्शिता रिपोर्ट वाले ब्लॉक में कहा है कि भारत सामग्री को हटाने की कानूनी मांगों की संख्या के लिहाज से भी जापान के बाद दूसरे नंबर पर है। कंपनी इस तरह के अनुरोधों की जानकारी देने के लिए साल में 2 बार रिपोर्ट जारी करती है।