खूब जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे तीन यार, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान

ट्रंप जापान केवाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से शनिवार को टेलीफोन पर बातचीत कर सकते हैं। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को घोषणा की कि डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल तथा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी बातचीत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- फूटा कार्यकर्ताओं का गुस्सा, यूपी में 150 सीटों पर भाजपा को ढूंढे नहीं मिल रहे कैंडीडेट!

समाचार एजेंसी एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ओवल ऑफिस में नए कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, हालांकि व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

व्हाइट हाउस ने कहा, रविवार को ट्रंप का कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं है।

यह भी पढ़ें :- वीडियो : सामने आए चुनावी महासमर के ‘गोपाल’, बोले- जनता को बेवकूफ बनाउंगा, पैसा कमाऊंगा

बीते 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप का पहला सप्ताह व्यस्तताओं से भरा रहा। इस दौरान उन्होंने व्हाइट हाउस में बैठकें कीं, रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के साथ एक बैठक में शिरकत करने के लिए फिलाडेल्फिया का दौरा किया और स्वास्थ्य, व्यापार तथा आव्रजन से संबंधित कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए।

LIVE TV