वीडियो : सामने आए चुनावी महासमर के ‘गोपाल’, बोले- जनता को बेवकूफ बनाउंगा, पैसा कमाऊंगा

चुनावी महासमरआगरा। चुनावी महासमर में अपने आप को मजबूत दिखाने के लिए हर एक नेता तरह तरह की बयानबाजी और कारनामें करते रहते हैं जिससे वे लाइमलाइट में आ सके। लेकिन यहां तो एक निर्दलीय उम्मीदवार ने हद ही कर दी। आगरा की दक्षिण सीट से निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल चौधरी ने कहा कि मेरा कोई भी चुनावी मुद्दा नहीं है मुझे तो बस खूब सारा पैसा कमाना है और अपना घर भरना है।

गोपाल चौधरी ने कहा कि मैं तो बस चुनाव के जरिये जनता को बेवकूफ बनाकर खूब सारा पैसे कमाना चाहता हूं। अपने इस बयान के दौरान प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।

यह भी पढ़ें :- फूटा कार्यकर्ताओं का गुस्सा, यूपी में 150 सीटों पर भाजपा को ढूंढे नहीं मिल रहे कैंडीडेट!

वहीं गोपाल चौधरी के इस बयान पर जब सवाल खड़े होने लगे तो उन्होने सफाई देते हुए कहा कि मुझे विधायक बनना है। चौधरी ने कहा कि राजनीति में जो भी आता है वो पैसा कमाता है। मैं भी वैसा ही करना चाहता हूं और अपना घर आलीशान बनाना चाहता हूं।

गोपाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में 125 करोड़ लोग रहते हैं और इतनी बड़ी जनता को बेवकूफ बनाकर कोई बंदा पीएम बन जाता है, तो उसमें कोई काबिलियत तो होगी। उन्होने कहा कि मैं भी पीएम मोदी के रास्ते पर चलकर विधायक बनना चाहता हूं और खूब सारा पैसा कमाना चाहता हूं।

ये रहा वीडियो : 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=tnfpvnC3ZNI]