‘ट्यूबलाइट’ की लद्दाख में शूटिंग खत्म, सलमान ने दी पार्टी

ट्यूबलाइटमुंबई| सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ट्यूबलाइट की लद्दाख में शूटिंग तय समय से एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई।

शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म की टीम ने जश्न मनाने के लिए एक नदी के किनारे पार्टी की।

यह भी पढ़ें; सलमान के साथ फराह नहीं करेंगी काम, वजह कहीं शाहरुख तो नहीं!

यह फिल्म कबीर खान ने निर्देशित की है, जिसमें सलमान के साथ चीन की लोकप्रिय एक्ट्रेस/सिंगर जू-जू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

कबीर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “हमने एक दिन पहले ही शूटिंग पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें; असफल लोगों से फराह खान बोलीं, मैं हूँ ना

हम सभी ने मोटरसाइकिल की सवारी की और एक नदी के किनारे पार्टी की।”

उन्होंने ट्विटर पर नदी के किनारे हुई पार्टी की एक तस्वीर भी साझा किया।

‘ट्यूबलाइट’ के निर्देशक ने कहा कि फिल्म की लद्दाख में हुई शूटिंग सबसे कठिन शूट में से एक रही, हालांकि फिल्म का यह हिस्सा बेहद शानदार बन पड़ा है।

यह भी पढ़ें; स्वतंत्रता दिवस पर बिग बी का बड़ा पैगाम

लद्दाख में ट्यूबलाइट फिल्म की शूटिंग 28 जुलाई को 200 सदस्यों के साथ शुरू हुई थी।

सलमान खान पहली बार कबीर खान के साथ काम नहीं कर रहे। इसके पहले दोनों दिग्गज कलाकार 2012 में आई ‘एक था टाईगर’ और पिछले साल आई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में भी एक साथ काम कर चुके हैं।

LIVE TV