‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का नया गाना लॉन्च
मुंबई| अक्षय कुमार ने शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ का गीत टॉयलेट का जुगाड़ जारी किया। इस गीत में घर में शौचायल होने के महत्व पर बल दिया गया है।
अक्षय ने इस बात पर हैरानी जताई कि भारत में 54 प्रतिशत लोगों के घरों में शौचालय नहीं हैं।
अभिनेता ने ट्विटर पर यह गीत जारी किया और लिखा, “अगला पड़ाव आगरा! टॉयलेट गान ‘टॉयलेट का जुगाड़’ जारी कर रहा हूं।”
यह भी पढ़ें: रईस का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाई ‘हैरी मेट सेजल’
अभिनेता बच्चों के गायन रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 6’ में यह गीत गाते दिखेंगे।
अक्षय ने कहा, “क्या आपको पता है कि भारत में 54 प्रतिशत लोगों के घरों में शौचालय नहीं हैं? इसलिए मैंने संगीत निर्देशक से यह महत्वपूर्ण संदेश देता गीत बनाने का अनुरोध किया।”
यह भी पढ़ें: एक और किरदार ने कहा ‘ये रिश्ता …’ को अलविदा
उन्होंने कहा, “इस गीत का मकसद है कि लोग घरों में शौचालय होने के महत्व को समझें।”
श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें भूमि पेडनेकर भी प्रमुख भूमिका में हैं।
‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 6’ में अक्षय वाले एपिसोड का प्रसारण जीटीवी पर शानिवार को होगा।
Swachh Azaadi aise hi nahi milegi, uska jugaad karna hoga. #ToiletKaJugaad – https://t.co/kWMFeeynHY
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 4, 2017