Movie Review- जरूरी मैसेज के बीच भी फुल एंटरटेन करती है ‘टॉयलेट…’
फिल्म– टॉयलेट : एक प्रेम कथा
रेटिंग– 3.5
सर्टिफिकेट– U/A
अवधि– 2 घंटा 35 मिनट
स्टार कास्ट– अक्षय कमार, भूमि पेडनेकर, अनपम खेर, साना खान, दिव्येंदु शर्मा, सुधीर पांडे, शोभा खोटे, आमिर बशीर
डायरेक्टर– श्री नारायन सिंह
प्रोड्यूसर– प्लान सी स्टूडियोज, वायाकॉम 18 मोशन फिक्चर्स
म्यूजिक– विकि प्रसाद, मनस-शिखर, सचेत-परम्परा
कहानी– फिल्म की कहानी केशव और जया के इर्द-गिर्द घूमती है। केशव और जया की लव स्टोरी हंससी मजाक और प्यार के बाद शादी के अंजाम तक पहुंचती है। यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है।
शादी की अगली शुबह ही जया को पता चलता है कि केशव के घर में शौचालय नहीं बना है। सभी महिलाओं को शौच के लिए तड़के उठकर खेत में शौच के लिए जाना पड़ता है। वहीं सभी मर्द घर के पिछे बैठ जाते हैं।
खूले में शौच करने की बात जया को नागवार होती है। वह केशव से घर में संडास बनावाने की मांग करती है। यहीं तो दोनों के वैवाहिक जीवन में परेशानियां दस्तक देती है।
घर में संडास न होने की वजह से जया केशव और उसके घर को छोड़ मायके चली जाती है। जया का जाने से केशव को झटका पहुंचता है। इसके बाद वह भी संडास बनवाने में जुट जाता है।
जया को अपनी जिंदगी में वापस लाने के लिए केशव संडास बनवाने में जुट जाता है। यहां से संडास बनवाने के लिए केशव और जया का स्ट्रगल शुरू होता है। इसी तरह कहानी दिलचस्प मोड़ के साथ आगे बढ़ती है और अपने अंजाम तक पहुंचती है।
यह भी पढ़ें: विवियन और अविनाश के बाद ‘बेहद’ का ये एक्टर भी ले रहा डिवोर्स
एक्टिंग– अक्षय कुमार हमेशा की तरह अपने किरदार के साथ न्याय करते नजर आए हैं। भूमि के करियर की दूसरी फिल्म से उनकी एक्टिंग में काफी सुधार नजर आया है।
फिल्म के बाकी किरदारों ने भी अपनी बहतर परफॉर्मेंस दी है। मुख्य किरदारों के बीच बाकियों ने भी अपने किरदर को जिंद रखा है। फिल्म के बाकी किरदार भी उभर कर अच्छे से सामने आए हैं। दिव्यंदु शर्मा ने भी अच्छी एक्टिंग की है। अनपम खेर और सुधीर पांडे अपनी छाप छोड़ते नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: देखें: संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का एक्शन वाला ट्रेलर
डायरेक्शन– फिल्म का डायरेक्शन जबरदस्त है। फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत अच्छा है। दूसरे हाफ में इंटरवल से पहले पार्ट से थोड़ा कमजोर दिखा है। जरूरी मैसेज के बीच कहानी एंटरटेन करना नहीं भूलती है। कहानी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब सिद्ध होती है। डायलॉग और वन लाइनर्स का बहुत खूबसूरती से इस्तेमाल हुआ है।
म्यूजिक– फिल्म का म्यूजिक कहानी को मजबूती देता है। फिल्म का म्यूजिक काफी अच्छा है। फिल्म रिलीज से पहले सभी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। हर एक गाना फिल्म की कहानी और उसके किरदार को खूबसूरती से बयां करता है। टॉयलेट का जुगाड़ गाना फिल्म के मकसद को सामने लाता है।
देखें या नहीं– खूबसूरत मैसेज, जबरदस्त डायलॉग, एक्टिंग से भरपूर फुल एंटरटेनमेंट पैकेज और पैसा वसूल फिल्म देखने जरूर जाएं।