गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगी अभिनेत्री स्मिता सिंह
मुंबई| अभिनेत्री स्मिता सिंह टेलीविजन धारावाहिक ‘गैंगस्टर भौजी’ में गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगी। स्मिता ने कहा, “मैं इस परियोजना को लेकर खुश हूं। यह महिला गैंगस्टर की कहानी पर आधारित है। यह किरदार निभाना दिलचस्प है।”
उनका कहना है कि इस किरदार के दिमाग को समझना मुश्किल है। उन्होंने कहा, “कभी-कभी वह शांत हो जाती है और कभी-कभी बहुत रूड होती है।”
उन्होंने कहा, “यह किरदार किसी के प्रति दयालू नहीं है।” ‘गैंगस्टर भौजी’ का प्रसारण दंगल चैनल पर होगा।
महानायक ने उप्र के 13,00 से अधिक किसानों का कर्ज चुकाया
स्मिता इससे पहले ‘भाग्यविधाता’, ‘हिटलर दीदी’ और ‘थपकी प्यार की’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।