टूल किट को लेकर दिल्ली पुलिस सख्त, निकिता, जैकाब और शांतनु के खिलाफ जारी किए गैर जमानती वारंट

तीन नये कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लाल किला पर हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस ने अब पहले से ज्यादा सख्त रुख अपना लिया है। दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा टूलकिट मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के एक दिन बाद इस मामले में आरोपी निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। दिल्ली पुलिस की जांच टीम दोनों की तलाश कर रही है।


दिल्ली पुलिस इनके बारे में सुराग या फिर लोकेशन मिलते ही इन्हें गिरफ्तार के सकती है। दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट टूलकिट मामले में जल्द ही गिरफ्तारी के संकेत दिये हैं। टूलकिट मामले में पुलिस दोनों की भूमिका की जांच कर रही थी।


बदनाम करने की रची साजिश
इस बीच ग्रेटा थनबर्ग की जांच में ये बात सामने आई है कि दिशा समेत कई लोगों ने खालिस्तानको दोबार खडा़ करने और भारत सरकार के बदनाम करने के लिए एक साजिश रची। बता दें कि दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने किसान हिंसा को लेकर एक साजिश के तहत अंजाम देने के संकेत दिए थे।

LIVE TV