टीवी एक्टर राम कपूर के मेकओवर की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं तस्वीरें…

सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के राम कपूर की इन दिनों कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में राम बिल्कुल बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे हैं.

टीवी एक्टर राम कपूर के मेकओवर की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं तस्वीरें...खास बातें

  • राम कपूर ने वजन घटाकर सबको किया हैरान
  • अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की फोटो
  • सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं तस्वीरें

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे फेमस टीवी सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाले टेलीविजन एक्टर राम कपूर लंबे समय से सोशल मीडिया से दूर थे. लेकिन हाल ही में राम कपूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिन्हें देखकर उनके फैन्स भी हैरान हैं.

निंबालकर हत्याकांड: अन्ना हजारे मुंबई की अदालत में बतौर गवाह पेश

सीरियल ‘न्याय’ से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखने वाले राम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें फैन्स के लिए उनको पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है. राम कपूर ने अपना वजन घटाया है और उनका मेकओवर देखने वाला है.

https://www.instagram.com/p/Bzm0oM-g9bS/?utm_source=ig_embed

वायरल हो रही इन लेटेस्ट तस्वीरों में राम कपूर बिल्कुल बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे हैं. पहले के मुकाबले राम अब काफी स्लिम हो गए हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर काफी मेहनत की है.

उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. अपनी इन तस्वीरों को राम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, ‘कैसे हो सब, बहुत दिनों से आप सबको नहीं देखा.’

ट्वीट

राम कपूर की इन तस्वीरों पर फैन्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ लोग उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ फैन्स कह रहे हैं, ‘प्रेरणादायक तो है, लेकिन पहले वाले राम कपूर ही अच्छे लगते थे.

एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं प्राची और रणवीर, जानें आज क्या होगा ‘कुमकुम भाग्य’ में

‘ एक्टर राम कपूर ने 2000 में ‘घर एक मंदिर’ सीरियल में काम किया, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. उसके बाद उन्होंने कई सीरियल में लीड एक्टर के तौर पर काम किया. हाल ही में राम कपूर आयुष शर्मा की फिल्म ‘लव यात्री’ में भी नजर आए थे.

LIVE TV