टाइगर श्रॉफ ने पापा जैकी को दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट, ‘रापचिक लुक’ से जीता दिल

टाइगर श्रॉफमुंबई| अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने आगामी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के लिए शूट किया एक गीत अपने पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ को समर्पित किया है। टाइगर ने एक बयान में कहा, “यह गीत मेरे पिता जैकी के लिए समर्पित है। उनके मुन्ना के तौर पर इससे बेहतर नहीं कर पाता। पापा मेरे दोस्त और मेरे पहले नायक हैं। उनकी वजह से मैं यहां हूं। इसलिए, मैं इस फिल्म के अपने किरदार के लिए अधिक मेहनत कर रहा हूं।”

फिल्म के गीत ‘डिंग-डिंग’ में टाइगर और निधी अग्रवाल साथ थिरकते नजर आएंगे। इस गाने को फिल्म सिटी में बस की छत पर फिल्माया गया है और इसकी कोरियोग्राफी गणेश अचार्य ने की है।

‘मुन्ना माइकल’ के निर्देशक सब्बीर खान ने कहा, “हमने टाइगर का स्टाइल ऐसा बनाया है कि वह अपने पिता की तरह लग रहे हैं। जैकी को ध्यान में रखते हुए ही गाने की कोरियोग्राफी की गई है।”

टाइगर की मां आयशा श्रॉफ का कहना है कि उनके बेटे और उनके पति के हाव-भाव और रूप-रेखा काफी मिलती-जुलती है।

 

Ding-Dang time! Such a FUN FUN FUN song #munnamichael#nextgenfilms#eros#mumbaimirror

A post shared by Nidhhi Agerwal (@nidhhiagerwal) on Feb 9, 2017 at 7:56pm PST

 

LIVE TV