झिंगुर वाली क्रिस्पी ब्रेड बढ़ाएगी आपका टेस्टा, खाइए और खो जाइए

नाश्‍ते में ब्रेड का शामिल होना एक आम बात है। ब्रेड मक्‍खन, ब्रेड पकौड़े और ब्रेड से बने कई आइटम सुबह के नाश्‍ते या शाम की चाय के साथ लेना लोगों को पसंद होता है। टेस्‍टी आइटम बनाने वाली इस ब्रेड को अब झिंगुर का साथ मिलने जा रहा है। झिंगुर वाली ब्रेड आपके नाश्ते का हिस्‍सा बनेगी।

क्रिस्पी ब्रेड

खबरों के मुताबिक, फिनलैंड की फूड कंपनी में ऐसी ब्रेड तैयार होने जा रही है जहां ब्रेड के आंटे में झिंगुर का इस्‍तेमाल किया जाएगा। इस ब्रेड के एक पैकेट के आटे में तकरीबन 70 झिंगुरों का उपयोग होगा। इन झिंगुरों की कीमत 3.99 यूरो बताई जा रही हैं।

नहीं बनीं कोई गर्लफ्रेंड तो दुखी ना हों आप, क्योंकि यहाँ पर मिलती है किराये की गर्लफ्रेंड, ऐसे करें Apply

फिनलैंड पहली कंपनी नहीं है जो झिंगुर या किसी कीड़े के इस्‍तेमान से खाने का सामान बनाने जा रही है। इसके अलावा कई और देशों में ऐसा होता है। ऐसी ब्रेड बनाने के बाद फिनलैंड का नाम छठे यूरोपीय देशों में शुमार हो जाएगा, जहां कीड़ों से खाने के सामान तैयार किए जाते हैं।

बता दें, कीड़ों के इस्‍तेमाल से उन खाने की चीजों का प्रोटीन काफी बढ़ जाता है। कंपनी के मुताबिक, इस झिंगुर वाली ब्रेड में बाकी ब्रेड की तुलना में प्रोटीन की मात्रा बहुत हाती है। ये स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं।

LIVE TV