झाँसी एनकाउंटर पर सरकार को घेरने में लगे सपा सुप्रीमो अखिलेश, समर्थकों के साथ पहुंचे करगुआ गाँव

झांसी एनकाउंटर मामले में अब सियासत बढ़ती जा रही है. झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर का मामला अब राजनीतिक गलियारों में गूंजने लगा है बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ करगुआ गांव पहुंचे और एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात की.

Ex Up Cm Akhilesh Yadav

वहां पहुंच कर अखिलेश यादव के समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र के परिजनों से वादा किया है कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है उनके बेटे को न्याय मिलेगा.

पूरे इलाके में इस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र के प्रति सहानुभूति है जबकि पुलिस की भूमिका पर लोग सवाल उठा रहे हैं. जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पुष्पेंद्र के परिजनों से मिलने पहुंचे तो लोगों ने पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी की.

अब फ्री नहीं रहा रिलांयस जियो (Reliance Jio), कॉल करने पर देना होगा इतना चार्ज

पुष्पेंद्र के घर पर मौजूद गांव वालों ने भी पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग करने लगे. वहां मौजूद लोग इतने ज्यादा उग्र हो गए कि वहां मौजूद पुलिस को इन लोगों को काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

LIVE TV