जो भी अफसर लेगा पैसे , उसे जेल जाना तय हैं- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यो को लेकर काफी संवेदनशील हैं। देखा जाये तो सीएम ने उत्तर प्रदेश में काफी सुधार किया हैं। बतादें कि सीएम ने कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है।
जहां उन्होंने कहा हैं कि उनके पास कई ऐसे अफसरों की शिकायत है, जो पैसे लेकर काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जेल भेजने से भी वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कामकाज में सुधार लाये वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहने की हिदायत भी दी।
तेज रफ्तार मैक्स पिकअप डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर की जलकर हुई मौत
खबरों के मुताबिक रूस यात्रा पर निकलने से ठीक पहले सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कई अफसरों के पेंच कसे। जहां अपराध रोकने में फेल दो जिलों के पुलिस कप्तानों को कड़ी फटकार लगाई। चेतावनी दी कि नहीं सुधरे तो कड़ी कार्रवाई करेंगे। सीएम ने अफसरों को फील्ड में निकलने की हिदायत दी और अराजक तत्वों के खिलाफ किसी तरह की रियायत न बरतने के निर्देश दिए।
वहीं कुशीनगर में 25 जुलाई को कसया थाने का इंचार्ज शराब तस्करी में लिप्त पाया गया। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई न करने पर सीएम ने वहां के एसपी गौरव बंसवाल को फटकारा। कहा- उसे सिर्फ लाइन हाजिर क्यों किया, नौकरी से क्यों नहीं निकाला गया।
सीएम ने यहां तक कहा कि बुलंदशहर जैसी कार्रवाई और जिलों में भी हो सकती है। सीएम ने प्रयागराज में अपराध की घटनाओं को लेकर एसएसपी अतुल शर्मा को भी खरी-खोटी सुनाई।
देखा जाये तो अंतिम सोमवार व बकरीद पर बरतें अतिरिक्त सतर्कता ईद-उल-अजहा और सावन का अंतिम सोमवार एक साथ पड़ने को लेकर सीएम ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी सुरक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी के संबंध में विशेष सतर्कता बरतते हुए इन्हें रोकने का निर्देश दिया।
दरअसल सीएम ने केवल जरूरतमंदों को ही शस्त्र लाइसेंस देने के निर्देश दिए। अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर को लाइसेंस न जारी करने को कहा। पॉक्सो एक्ट के मामलों में जल्द कार्रवाई करने, महिलाओं के प्रति अपराध को हर हाल में रोकने, भूमि संबंधी विवादों का निपटारा करने, थानों पर मेरिट के आधार पर पोस्टिंग करने, किसी दागी अधिकारी को पोस्टिंग न दिए जाने के निर्देश दिए।
सीएम ने अफसरों को फूट पेट्रोलिंग करने, गंभीर आपराधिक घटनाओं में वरिष्ठ अधिकारियों को घटना स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। कहा कि एडीजी और आईजी भी जिलों का दौरा करें और वहां की समीक्षा करें।