
नई दिल्ली। सर्दियों में जूतों को खास देखभाल की जरूरत होती है। जूतों को सुरक्षित रखने वाला स्प्रे या वैक्स आपके जूतों की उम्र बढ़ा सकता है।
जूतों की हिफाजत
रेड चीफ के उप महाप्रबंधक (डिजाइन एंड डिजिटल मार्केटिंग) बरुन प्रभाकर ने सदिर्यो में जूतों को सुरक्षित रखने के संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं जो इस प्रकार हैं :
* सर्दियों आने पर जूतों को सुरक्षित रखना आपकी प्राथमिकता होती है। आप जूतों के ऊपर स्प्रे लगाकर उसे सुरक्षित रख सकते हैं।
* घर आते ही जूतों को नमी से बचाने के लिए घोड़े के बालों से बने ब्रश या अखबार के कागज से साफ करें।
* चमड़े के जूतों पर शू वैक्स से पॉलिश करना नहीं भूलें। यह जूतों की चमक बरकरार रखता है अगर आप एक हफ्ते से ज्यादा समय से जूते नहीं पहन रहे हैं तो फिर इसे मोटे कागज या बॉक्स से ढक कर रखें।
* जूतों पर पड़े दाग-धब्बे छुड़ाने के लिए विनेगर (सिरका) का इस्तेमाल कर रूई के फाहे से रगड़कर छुड़ाएं।
* जूतों को पहनने से पहले अपने पैरों को जरूर साफ कर लें क्योंकि नमी से इनके अंदर फफूंद लग सकने या जूते खराब होने की संभावना होती है।
* हल्की नमी होने पर जूतों को रैडिएटर या हीटर से नहीं सुखाना चाहिए क्योंकि इससे जूते फट सकते हैं।




