
रिलायंस जियो को धाकड़ टक्कर देने के बाद अब एयरटेल नेटवर्किंग कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों को होली का जबरदस्त तोहफा देने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को इन दिनों प्रमोशनल मेल भेज रही है। इसके तहत कंपनी 13 मार्च से अपने यूजर्स को एयरटेल सरप्राइज़ ऑफर के जरिए मुफ्त डाटा देगी।
जियो को धाकड़ टक्कर
प्रमोशनल ईमेल के मुताबिक, एयरटेल पोस्टपेड यूज़र मायएयरटेल ऐप में जाकर जान सकेंगे कि उन्हें कितना डेटा मुफ्त दिया जा रहा है। यह ऐप गूगल प्ले और ऐप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
बता दें अपनी कम कीमतों वाले प्लान के साथ भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में हलचल मचाने वाली रिलायंस जियो अपने जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत 303 रुपये में 30 जीबी 4जी डेटा (1 जीबी प्रतिदिन) दे रही है।
प्रतिद्वंदी कंपनियां वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने भी अपने नए डेटा ऑफर लॉन्च किए हैं। लेकिन ये सिर्फ प्रीपेड रीचार्ज पैक तक ही सीमित हैं और अभी पोस्टपेड यूज़र के लिए कोई नए पैक लॉन्च नहीं किए गए हैं।
ग्राहकों को भेजे ईमेल में कंपनी ने कहा, ” हम आपको कुछ डेटा मुफ्त दे रहे हैं, ताकि आप भारत के सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क का आनंद थोड़ा ज्यादा ले सकें।
आप 13 अप्रैल से मायएयरटेल ऐप में लॉगइन कर इस सरप्राइज़ के बारे में जान सकते हैं। आगे बढ़ें, और एयरटेल सरप्राइज़ का अनुभव लें और अपने प्रियजनों के साथ जश्न मनाएं।”
यह एयरटेल सरप्राइज़ प्रमोशनल ऑफर, कंपनी द्वारा प्रीपेड ग्राहकों के लिए 345 रुपये वाले रीचार्ज पैक को लॉन्च करने के बाद आया है।
345 रुपये वाले पैक में कंपनी 1 जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से 28 दिनों के लिए 28 जीबी डेटा दे रही है।