जाने कैसा दिखता है भारत का नया संसद भवन
भारत में नए संसद भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। करोड़ों की लागत से बनेगा भारत का नया संसद भवन। लेकिन आपको ये बता दे कि भारत के नए संसद भवन का मॉडल देखने में हूबहू विदिशा के विजय मंदिर की तरह लगता है। विजय मंदिर और भारत में बनने वाले नए संसद भवन दोनों की आकृति त्रिभुजाकार है।
अगर विजय मंदिर और भारत के नए संसद भवन को ऊपर से देखा जाए, तो एक जैसे लगते हैं। विजय मंदिर का निर्माण मध्य प्रदेश के विदिशा में चालुक्य वंशी राजा कृष्ण के प्रधानमंत्री वाचस्पति ने करवाया था। लेकिन बाद में मुगल बादशाह औरंगजेब ने इस मंदिर पर हमला करके इसे तोड़ दिया था।
अपनी विशालता और प्रसिद्धि की वजह से विजय मंदिर हमेशा मुगल बादशाहों की नजरों पर बना रहा। इतिहासकारों के मुताबिक, औरंगजेब ने तोप लगवाकर इस मंदिर को उड़ा दिया था। साथ ही आक्रमणकारियों ने इस मंदिर को कई बार लूटा और तोड़ा, लेकिन श्रद्धालुओं ने हर बार इसका पुनर्निर्माण किया।