सलमान खान की फिल्म भारत बुधवार को ईद के मौके पर रिलीज हो गई। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले मंगलवार को भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी, इसमें कई बड़े सितारों ने शिरक्त की।

लेकिन इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। सलमान खान को लोगों ने पहले कभी इतने गुस्से में नहीं देखा था।
बता दें की भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग में सलमान खान को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने अपने ही बॉडीगार्ड को सरेआम जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान प्रीमियर खत्म होने के बाद बाहर निकलते नजर आ रहे हैं।
दरअसल बच्चों को परेशान देख सलमान खान का पारा चढ़ गया और उन्होंने सरेआम अपने बॉडीगार्ड का थप्पड़ मारकर और उसे कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद वो गुस्से में आगे बढ़ गए। ये देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
वहीं भारत से सलमान खान को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं।