जानिए राहुल गांधी समेत ये दिग्गज नेता इस जगह इंवेस्ट करते हैं सबसे ज्यादा पैसा…

नई दिल्ली :  ज्यादातर राजनेताओं की सम्पत्ति करोड़ों में होती है, लेकिन ये अपने पैसे को इंवेस्ट करने के लिए सिर्फ एक नहीं बल्कि कई जरियों का इस्तेमाल करते हैं। चुनाव नामांकन के दौरान दिए गए सम्पत्ति के ब्यौरे में राजनेताओं के बैंक बैलेंस का खुलासा हुआ है। इस साल के आंकड़ों के मुताबिक पॉलिटीशियन्स ज्यादातर निवेश रियल एस्टेट में करना पसंद करते हैं। इसके अलावा वो किस तरह करते हैं अपने पैसे को इंवेस्ट आइए जानते हैं।

 

राहुल गाँधी

 

 

बता दें की अमूमन राजनेता अपनी सम्पत्ति का काफी हिस्सा रियल एस्टेट में निवेश करना पसंद करते हैं। इनमें एक नाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का भी हैं। उनके सम्पत्ति के ब्यौरे के मुताबिक राहुल ने अपनी कुल सम्पत्ति का करीब 63.4 हिस्सा जमीन की खरीदारी में लगाया है। उनके पास 10.1 करोड़ की प्रॉपर्टी है।

 

सपा-बसपा सहित मोदी ने किया कांग्रेस पर वार, कहा- ‘जात पात जपना,जनता का माल अपना’

जहां रियल एस्टेट के अलावा राहुल को म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्ट करना भी पसंद है। उनकी कुल सम्पत्ति 15.1 करोड़ रुपए है। जिसमें से उन्होंने करीब 33 फीसदी हिस्सा यानि 5.21 करोड़ रुपए म्युचुअल फंड में लगाए हैं। जहां राहुल गांधी की तरह बीजेपी नेता एवं अभिनेत्रीहेमा मालिनी को भी रियल स्टेट में निवेश करना पसंद है।

 

वहीं उनकी कुल सम्पत्ति 108.5 करोड़ रुपए है। उन्होंने अपनी सम्पत्ति का करीब 88.4 फीसदी यानि 101.1 करोड़ रुपए प्रॉपर्टीज की खरीदारी में लगा रखा है। हेमा ने सबसे कम निवेश म्युचुअल फंड में किया है। उन्होंने इसमें महज 26.3 लाख रुपए ही लगाए हैं।बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा की कुल सम्पत्ति 26.2 करोड़ रुपए है। जिसमें उन्होंने करीब 67 प्रतिशत हिस्सा यानि 18.6 करोड़ रुपए प्रॉपर्टीज में लगा रखे हैं।

दरअसल उन्होंने दूसरा बड़ा निवेश म्युचुअल फंड में है। इसमें उन्होंने करीब 84.8 लाख रुपए निवेश किए हैं। उन्होंने सबसे कम इंवेस्टमेंट बैंक में रखी हैं। जो महज 1.3 लाख रुपए है। लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नामांकन के दौरान अपनी कुल सम्पत्ति 35 करोड़ रुपए दिखाई है। जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा निवेश म्युचुअल फंड्स में किए हैं। इसमें उनकी सम्पत्ति का करीब 36.8 फीसदी हिस्सा यानि 12.8 करोड़ रुपए निवेश कर रखे हैं।

 

देखा जाये तो दूसरे नेता जहां बैंक में कम रुपए रख रहे हैं। वहीं शशि थरूर का दूसरा बड़ा इवेंस्टमेंट बैंक में रखे बांड्स और एफडी हैं। इसमें उन्होंने लगभग 2.8 करोड़ रुपए रख हैं। जबकि रियल एस्टेट में उन्होंने महज 1 करोड़ रुपए इंवेस्ट किए हैं।

 

LIVE TV