
बॉलीवुड दुनिया में बॉलीवुड के एक्टर एक से बढ़कर एक फिल्मे रिलीज कर रहे हैं। देखा जाये तो फिल्मों कि दुनिया में बॉलीवुड स्तर कि सभी फिल्मे सुपरहिट जा रही हैं। वहीं बॉलीवुड के जगत से ऐसी खबरे सामने आई हैं। जहां पूरा भारत में ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में भी स्टार ने अपना परचम लहराया हैं।
खबरों के मुताबिक बॉलीवुड और बॉलीवुड में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है लेकिन कई ऐसी खबरें होती हैं जो बड़ी खबरों के बीच दबकर रह जाती हैं। ऐसे में आप तक उन खबरों के बारे में पूरी जानकारी पहुंच ही नहीं पाती है। इस मनोरंजन न्यूज कैप्सूल में हम आपको ऐसी ही पांच जरूरी खबरों के बारे में बताते हैं जो आपको पता होनी चाहिए। इस न्यूज कैप्सूल में स्पेनिश पॉप सिंगर जोआना सेन्ज़ की मौत से लेकर अक्षय कुमार की मिशन मंगल द्वारा ऑस्ट्रेलिया में बनाए गए रिकॉर्ड तक के बारे में बताएंगे…
देखा जाये तो स्पेनिश पॉप सिंगर जोआना सेन्ज के फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर है। दरअसल स्पेन के लास बर्लांस में एक म्यूज़िक फेस्टिवल के दौरान सिंगर की मौत हो गई है। वहीं सिंगर की मौत स्टेज पर फूटे पटाखों से हुई है। फेस्टिवल में करीब एक हजार से अधिक लोग मौजूद थे। वहीं हादसे के बाद वहां पर खलबली मच गए। इस बीच स्टेज पर मौजूद क्रू मेंम्बर्स सिंगर को तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन कुछ देर बाद ही डॉक्टर्स ने सिंगर को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर स्टेज को बनाने वाली कंपनी और कंसर्ट को रखने वाले ग्रुप का कहना है कि ऐसे शोज़ को पिछले कई सालों से करते आ रहे हैं, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
दरअसल सोशल मीडिया पर मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर के फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। दरअसल 30 अगस्त को अंकिता कोंवर का बर्थडे था। ऐसे में कपल अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो प्वाइंट पर किस करता नजर आया। बता दें कि ये अफ्रीका का सबसे ऊंचा पहाड़ है। मिलिंद ने अंकिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- ‘जंबो लोग, बहुत खास रहा 28वां बर्थडे। सुपर वाइफ अंकिता कोंवर। 29वें साल की क्या शानदार शुरुआत है 19,341 फीट उहरो पीक में पहुंच रहे हैं। ये अफ्रीका की रूफ है।’ वहीं मिलिंद के पोस्ट का अंकिता ने जवाब देते हुए लिखा- ‘तुम्हारे बिना ये संभव नहीं हो सकता था। शुक्रिया मेरा साथ देने के लिए।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन लखनऊ में फिल्म पति पत्नी और वो के शूट में बिजी हैं। इस बीच कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमे वो पिज्जा खाते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट की खास बात ये है कि ये पिज्जा उनको उनकी पत्नी ने भेजा है। दरअसल फिल्म में कार्तिक की पत्नी का किरदार भूमि निभा रही हैं। ऐसे में उन्होंने कार्तिक के लिए पिज्जा भेजा है। कार्तिक ने पोस्ट करते हुए लिखा- ‘जब पत्नी अपने फूडी पति को फिट रखना चाहे।
जहां पिज्जा भेजने के लिए थैंक यू भूमि पेडनेकर। फुल ऑन डायट चल रही है लखनऊ में!! #PatiPatniAurWoh’बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही साथ स्टार किड्स भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
वहीं बात चाहें तैमूर अली खान की हो या फिर सनी लियोनी के बच्चों की। अक्सर इन बच्चों के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। ऐसे में अब इन स्टार किड्स में नील नितिन मुकेश की बेटी का नाम भी जुड़ गया है। नील की बेटी नुरविश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=Cev6wEFVB9I