जानिए टाटा स्काई बिंज या डिश टीवी कौन हैं सबसे बेस्ट , भारत में लोग किसको करते हैं सबसे ज्यादा पसंद…

आज के समय में भारत में ब्रॉडबैंड को लेकर काफी डिवाइस है बेस्ट आई आ गयी हैं। बतादें की भारत में ओवर द टॉप (OTT) स्ट्रीमिंग सर्विसेज तेजी से बढ़ रही हैं। देखा जाये तो अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और ZEE5 को लोग काफी पसंद कर रहे है।

 

 

देखा जाए तो अभी हाल ही में डिश टीवी ने वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा के लिए d2h Magic डिवाइस पेश किया है जो कि डिश टीवी के D2h के सेटअप बॉक्स के लिए है। d2h Magic का सीधा मुकाबला टाटा स्काई बिंज से है तो आइए जानते हैं कौन-सी वीडियो स्ट्रीमिंग डिवाइस आपके लिए बेस्ट है।

Lakme Fashion Week 2019: अनन्या पांडे ने किया अपना रैंप डेब्यू, दिखीं बहुत ही खूबसूरत अंदाज में…

Dish TV d2h Magic की कीमत और फीचर्स –

डिश टीवी ने d2h Magic को 399 रुपये की कीमत पर बाजार में पेश किया है, हालांकि 399 रुपये सिर्फ डिवाइस की कीमत है। तीन महीने के फ्री प्रीव्यू ऑफर के बाद हर महीने ग्राहकों को 25 रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे। इसके अलावा टैक्स भी देना होगा। डीटूएच मैजिक के यूजर्स हंगामा प्ले, एलटी बालाजी और जी5 जैसे एप्स को आनंद अपने टीवी पर ले सकेंगे।

Tata Sky Binge –

अमेजन फायर स्टीक का नया वर्जन टाटा स्काई बिंज (रिव्यू) के नाम से पेश किया गया है। अमेजन फायर टीवी स्टिक प्रीमियम कंटेंट देखने की सुविधा देता है। ऐसे में आप Tata Sky Binge की मदद से सिर्फ 249 रुपये में मनमुताबिक कंटेंट अपने टीवी पर देख सकते हैं। बता दें कि यह शुल्क मासिक है यानि हर महीने आपको 249 रुपये देने होंगे। वैसे तो टाटा स्काई बिंज सेटअप की कीमत 3,999 रुपये है लेकिन कंपनी अपने ग्राहकों को यह फ्री में दे रही है, हालांकि कनेक्शन कटवाने के बाद इसे वापस करना होगा। यदि आप डाटा स्काई Binge सेवा लेना चाहते हैं, तो आप टॉल फ्री नंबर 84609 84609 पर कॉल कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी आपके घर पर अमेजन फायर स्टिक का Binge एडिशन डिलीवर कर देगी।

Tata Sky Binge के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस कमांड के लिए एक बटन मिलता है। अगर आपके पास पहले से ही टाटा स्काई का डीटीएच है, तभी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपके टाटा स्काई पर एक्टिव चैनल पर टाटा स्काई बिंज आपको देखने को मिलेंगे। बता दें कि जिनके पास टाटा स्काई का कनेक्शन है, वहीं इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।टाटा स्काई बिंज और डीटूएच मैजिक में कौन है बेहतर?

दरअसल कीमत के मामले में d2h magic एक अच्छा विकल्प है, हालांकि इसके लिए आपके पास पहले से डिश टीवी का कनेक्शन होना चाहिए। डीटूएच के साथ आपको कई सारे पोपुलर एप्स के सब्सक्रिप्शन नहीं मिलते हैं। वहीं टाटा स्काई बिंज के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, हॉट स्टार, नेटफ्लिक्स जैसे कई सारे एप्स मिलेंगे।

 

 

LIVE TV