जानिए क्या राहुल गांधी ने चुनाव अधिकारी का नहीं किया सम्मान?

नईं दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 25 अप्रैल के मेगा रोड शो के बाद लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो कोलाज के जरिए मोदी के वाराणसी और राहुल गांधी के अमेठी से नामांकन करने के तरीके की तुलना की जा रही है। जहां इस पोस्ट में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि मोदी की तुलना में राहुल गांधी ने नामांकन से संबंधित अधिकारी की इज्ज़त नहीं की हैं।

 

RAHUL GANDHI

 

बतादे की इस तस्वीर में दिखाया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दस्तावेजों को अधिकारी को सौंपते समय अपनी जगह पर बैठे हुए हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव अधिकारी के सामने सम्मान में हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं।

 

राजनाथ ने लखनऊ में किया सभा को संबोधित, विपक्ष पर साधा निशाना

 

लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर सहित कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया है। साथ ही देखा जाये तो देवधर की पोस्ट 13 हजार से भी ज्यादा बार शेयर की जा चुकी हैं।

 

 

दरअसल यहां पर इस पोस्ट का आर्काइव देखा जा सकता है। वहीं रूम ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया ,  हमारी पड़ताल में सामने आया कि राहुल गांधी अपना नामांकन करते वक्त पूरे समय अधिकारी के सामने ही खड़े हुए थे।

 

 

देखा जाये तो राहुल गांधी के नामांकन के वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि वो नामांकन के दौरान अपने परिवार के साथ अधिकारी की डेस्क के सामने खड़े हैं। लेकिन नामांकन का वीडियो यहां देखा जा सकता हैं।

 

LIVE TV