राजनाथ ने लखनऊ में किया सभा को संबोधित, विपक्ष पर साधा निशाना
रिपोर्ट -नीरज श्रीवास्तव/लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कैण्ट विधानसभ के अवध चैराहे पर चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया।
अवध चौराहे पर ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ मेयर संयुक्ता भाटिया, अवध प्रांत के अध्यक्ष व पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अवध चैराहे पर जनसभा को सम्बोधित करते हुये गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम भारत को धनवान देश बनायेंगें। हम भारत को बलवान देश बनायेंगे लेकिन हाल में जो कुछ भी हुआ है उससे अच्छी तरह आप परिचित हैं।
पुलवामा में हमारे जवानों के ऊपर हमला हुआ, हमारे जवान शहीद हुये उसके बाद हमारे प्रधानमंत्री ने हम लोगों के साथ बैठकर फैसला किया और फिर हमारे एयरफोर्स के जवानों ने भारत की धरती से नही पाकिस्तान की धरती पर जाकर आतंकवादियों का सफाया किया।
विपक्ष के लोग हमारी सेनाओं के शौर्य पर तरह-तरह के सवालिया निशान लगाने की कोशिश करते हैं । कहते हैं कि यह बतलाइये कितने लोगों को मारा? क्या सेनाओं और सुरक्षा के जवानोें से यह सवाल किया जाना चाहिये?
फर्रुखाबाद में बस और टेंपो की टक्कर से तीन की मौत पांच घायल
जब-जब कांग्रेस सरकार रही है तब-तब बराबर कांग्रेस ने दावा किया है कि हमारी सरकार बनाइये हम गरीबी दूर करेंगे, लेकिन आजाद भारत में लगातार 55-60 वर्षों तक कांग्रेस की सरकारें रही लेकिन गरीबी दूर नही हो पायी।
आजाद भारत के पन्नों को पलटकर देखिये जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है मंहगाई चरम पर रही है, हमारे भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में मंहगाई की दर 10-12 प्रतिशत तक रही है, लेकिन हम उसे केवल 2-3 प्रतिशत पर बांधे रखने में सफल हुये हैं।