मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने जाकिर नाइक को लेकर किया खुलासा

जाकिर नाइकनई दिल्ली | जाकिर नाइक प्रकरण में कांग्रेस पार्टी की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही हैं. ताजा मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और भाजपा के सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने दावा किया है कि 2008 में मुंबई पुलिस प्रमुख रहने के दौरान उन्होंने इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक के खिलाफ महाराष्ट्र महाराष्ट्र और केंद्र सरकार को रिपोर्ट दी थी.

शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान सत्यपाल सिंह ने बताया कि जब वह 2008 में मुंबई पुलिस कमिश्नर थे तब उनके संज्ञान में आया कि डॉ. जाकिर नाइक विदेशी फंडिंग लेकर देश में धर्म परिवर्तन करा रहा है और दूसरे धर्म ग्रंथों के तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश कर रहा है. डॉ. जाकिर नाइक के भाषणों से धार्मिक उन्माद भड़क सकता है. तब उन्होंने खुद डॉ. जाकिर नाइक के खिलाफ इन तथ्यों का उल्लेख कर अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजी थी.

जाति और मजहब के आधार पर होते थे फैसले
डॉ. सत्यपाल सिंह ने आरोप लगाया कि तत्कालीन यूपीए सरकार के कार्यकाल में जाति और मजहब के आधार पर निर्णय होते थे इसी कारण उनकी उस रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

उस समय आतंकियों से कनेक्शन का कोई तथ्य नहीं
उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस कमिश्नर रहे तब डॉ. जाकिर नाइक के आतंकियों से कनेक्शन का कोई तथ्य सामने नहीं आया था.

सत्यपाल सिंह ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. सबूतों के आधार पर केंद्र सरकार कार्रवाई करेगी.

इससे पहले दिग्विजय सिंह की हुई थी किरकिरी
इससे पहले कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दिग्विजय सिंह नाइक को शांति दूत बता रहे थे| इस वीडियो के वायरल होने से दिग्विजय को आलोचना का शिकार होना पड़ा था. दिग्विजय ने जाकिर नाइक के साथ आने को गलत नहीं बताया था.
इससे पहले सुब्रमणियास्वामी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी पर कई हमले किये हैं.

LIVE TV