जहरीली सब्जी खाने से आधा दर्जन बच्चे बीमार, खेतों में कीटनाशक के छिड़काव में…

Report-brajesh panth

ललितपुर-ललितपुर के एक गांव में आधा दर्जन बच्चों ने खेत मे लगी जहरीली भाजी खाली जिससे उनकी हालत बगड़ गयी। सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

पूरा मामला थाना पाली के निबउवा गांव का है जहां आधा दर्जन खेत मे लगी चने की भाजी खा गए। भाजी खाते ही बच्चों को उल्टी और चक्कर की शिकायत हुई जिसके बाद बच्चों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया उनकी स्थिति में सुधार है।

नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने कसी कमर, जनता के बीच जाकर कर रहे संबोधन गिना रहे अपना काम…

बताया गया है खेत मे लगी चने की फसल में एक दिन पहले कीटनाशक दबा का छिड़काव किया गया था। जिससे फसल जहरीली हो गयी थी और बच्चों ने इसी दौरान भाजी का सेवन कर लिया। बहरहाल बच्चों का इलाज जारी है और खतरे से बाहर है।

30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कलेक्टर का स्टेनो, एसीबी की बड़ी कार्रवाई…

LIVE TV